नई दिल्ली, जुलाई 21 -- बांग्लादेश वर्सेस पाकिस्तान तीन मैच की T20I सीरीज का आगाज कल यानी रविवार, 20 जुलाई को खेले गए पहले मुकाबले से हुआ। BAN vs PAK पहला T20I ढाका के शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और 109 रनों पर सिमट गई। इसके बाद बांग्लादेश ने 110 रनों का पीछा 15.3 ओवर में कर लिया। बांग्लादेश के हीरो सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन एमोन रहे, जिन्होंने 56 रनों की नाबाद पारी खेली। परवेज को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास में चौथा मौका है जब बांग्लादेश ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पाकिस्तान को धूल चटाई हो। यह भी पढ़ें- IND vs PAK मैच रद्द होने के ...