नई दिल्ली, अगस्त 22 -- बांग्लादेश ने शुक्रवार को एशिया कप 2025 के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल हसन सोहन और 26 वर्षीय सैफ हसन की टीम में वापसी हुई है। लिटन दास आगामी एशिया कप में बांग्लादेश टीम की कमान संभालेंगे। यह टीम एशिया कप से पहले नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी खेलेगी। नूरुल हसन सोहन को लगभग तीन साल बाद बांग्लादेश टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। 31 वर्षीय सोहन ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में 2022 में हुए आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के दौरान इस प्रारूप में खेला था। बांग्लादेश को अफगानिस्तान, हांगकांग और श्रीलंका के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। लिटन दास के नेतृत्व में बांग्लादेश ने जुलाई में घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ पहली टी-20 सीरीज जीत दर्ज की थी। इसके बाद प...