नई दिल्ली, जुलाई 23 -- बांग्लादेश की टीम इस समय फॉर्म में लग रही है, खासकर टी20 क्रिकेट में, क्योंकि एक सप्ताह के भीतर दूसरी टी20 सीरीज बांग्लादेश की टीम ने अपने नाम की है। बुधवार 16 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज पर बांग्लादेश ने कब्जा किया था और अब मंगलवार 22 जुलाई को बांग्लादेश ने पाकिस्तान का बोरिया बिस्तर बांध दिया है। तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच जीतकर बांग्लादेश ने पाकिस्तान पर अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान की टीम दूसरे मैच में 134 रन भी नहीं बना सकी और मुकाबला 8 रनों के अंतर से हार गई। ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान की टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कप्तान का ये फैसला देखा जाए तो सही साबित हुआ था, क्योंकि बांग्लादेश की टीम...