नई दिल्ली, जुलाई 8 -- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और ऑलराउंडर शादाब खान चोटिल होने के कारण इस महीने बांग्लादेश में होने वाली टी-20 श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। रऊफ को पिछले सप्ताह अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी, जबकि शादाब ने हाल ही में कंधे की सर्जरी करवाई है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के दौरे के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज अहमद दानियाल और सलमान मिर्जा को भी शामिल किया गया है जो अब्बास अफरीदी और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर फहीम अशरफ का साथ देंगे। बाएं हाथ के स्पिनर सुफियान मुकीम को भी वापस बुलाया गया है। स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने भी पाकिस्तान सुपर लीग में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद जनवरी 2024 के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी ...