नई दिल्ली, जनवरी 25 -- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर इश्तियाक सादिक ने उस समय हर किसी को हैरान कर दिया जब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इश्तियाक सादिक का इस्तीफा उस समय आया जब आईसीसी ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर का रास्ता दिखाया। दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तनवा के चलते बांग्लादेश ने अपने सभी मैच भारत में खेलने से इनकार कर दिया था। बांग्लादेश चाहता था कि उसके सभी मैच श्रीलंका शिफ्ट कर दिए जाए। आईसीसी के लाख समझाने के बाद भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड जिद्द पर अड़ा रहा, नतीजा यह रहा कि आईसीसी ने उन्हें बाहर कर स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया। BCB डायरेक्टर ने अपने इस्तीफे की वजह बताई है। यह भी पढ़ें- T20 WC से बाहर किए जाने के बाद BAN में बवाल, BCB डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा सादिक ने अपने इस्तीफ...