नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- पाकिस्तान ने गुरुवार को एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में 11 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना भारत से होगा। भारत ने जारी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को दो बार धूल चटाई है। पाकिस्तान के सामने फाइनल में भारत की चुनौती होगी। एशिया कप के इतिहास में यह पहली बार है जब खिताबी मुकाबले में दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम आमने-सामने होगी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 135 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को नौ विकेट पर 124 रन पर रोक दिया। बांग्लादेश के लिए शमीम हुसैन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ ने 3-3 विकेट लिए।शाहीन अफरीदी ने दिलाई दमदार शुरुआत छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए शाहीन ने पहले ओवर में ही परवेज हुसैन इमॉन को खाता खोले बगैर डीप मिडविकेट पर नवाज क...