नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- लश्कर का सरगना आतंकी हाफिज सईद भारत के खिलाफ नई साजिश रच रहा है। हाल ही में सामने आईं कुछ रिपोर्ट्स में इसका खुलासा हुआ है। इन रिपोर्ट्स में खुफिया सूत्रों के हवाले दावा किया गया है कि हाफिज सईद भारत के खिलाफ हमला करने के लिए नया लॉन्च पैड तैयार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक हाफिज सईद के इस नए लॉन्च पैड का ठिकाना बांग्लादेश हो सकता है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने एक गंभीर चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद भारत के खिलाफ एक नया मोर्चा खोलने की योजना बना रहा है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट से पहले हाल ही मेरी पाकिस्तान के खैरपुर तमेवाली से एक वायरल वीडियो भी सामने आया है जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सैफुल्लाह सैफ यह कहता हुआ नजर आ र...