नई दिल्ली, फरवरी 20 -- बांग्लादेश की टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टीम इंडिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में उनकी टीम को हार का सामना क्यों करना पड़ा। उन्होंने एक या दो नहीं, बल्कि तीन कारण बांग्लादेश के हारने के पीछे के बताए हैं। बांग्लादेश की टीम को भारत ने 6 विकेट से हरा दिया। अब यहां स बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान जाएगी और वहां दो मुकाबले न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से खेलेगी। कप्तान शांतो का कहना है कि पावरप्ले में पांच विकेट खोना ही सबसे बड़ा हार का कारण है। इसके अलावा उन्होंने फील्डिंग की खामियों पर भी बात की। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नजमुल हुसैन शांतो ने बताया, "पावरप्ले में पांच विकेट गंवाने से हमें मैच गंवाना पड़ा। मुझे ऐसा लगता है। तौहीद हृदॉय और जाकिर अली ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन फिर भी हमने मैदान ...