गोण्डा, दिसम्बर 25 -- पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों के खिलाफ हो रहे हमलों पर केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने गहरी चिंता जताई है। मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर हाई कमीशन से लगातार बातचीत कर रही है। इस दौरान उन्होने यह भी कहा कि बांग्लादेश के हालातों को काबू करने को लेकर केंद्र सरकार ने बांग्लादेश को आगाह किया है। गोण्डा के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बांग्लादेश में चिंताजनक हालात पर भारत सरकार गंभीर हैं । उन्होंने बताया कि इसे लेकर सरकार बांग्लादेश में लगातार हाई कमीशन से बातचीत कर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को काबू करने को लेकर बातचीत कर रही हैं। गौरतलब है कि बां...