नई दिल्ली, जून 12 -- ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को गुरुवार को एक साल के लिए बांग्लादेश का वनडे कप्तान नियुक्त किया गया। अगले महीने श्रीलंका में होने वाली तीन मैच की सीरीज में वह पहली बार टीम की कमान संभालेंगे। मेहदी वनडे टीम की कमान नजमुल हुसैन शंटो से संभालेंगे जो टेस्ट कप्तान बने रहेंगे। लिटन दास टी20 में बांग्लादेश की अगुआई करते रहेंगे। बांग्लादेश 17 जून से 16 जुलाई तक दो टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा। टीम इसके बाद अगस्त में घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ तीन-तीन मैच की वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में 27 वर्षीय मेहदी ने कहा, ''बोर्ड द्वारा मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी जाना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है।'' मेहदी ने मार्च 2017 में पदार्पण करने के बाद से अब तक ...