नई दिल्ली, मई 31 -- पाकिस्तान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे T20I में मेहमान बांग्लादेश को एक बार फिर धूल चटाई। पहले बैटिंग करते हुए मेजबानों ने साहिबजादा फरहान और हसन नवाज के तूफानी अर्धशतकों की मदद से 200 पार का स्कोर बोर्ड पर लगाया, इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश की पूरी टीम को 150 रनों के अंदर समेट दिया। हालांकि इस दौरान बांग्लादेश के 9वें नंबर के बल्लेबाज ने पाकिस्तान की नाक में दम कर दिया। यह खिलाड़ी T20I क्रिकेट में इतिहास भी रचने में कामयाब रहा। बता दें, पाकिस्तान ने दूसरे टी20 को जीतकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। यह भी पढ़ें- कोहली vs सूर्या...ऑरेंज कैप के 2 दावेदार बाकी, कौन छीनेगा साई से नंबर-1 का ताज? पाकिस्तान द्वारा मिले 202 रनों के टारगेट को जब बांग्लादेश की टीम मैदान पर उतरी तो उनको शुरुआ...