उरई, दिसम्बर 28 -- जालौन। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों और हिंसा की घटनाओं के विरोध में देवनगर में विभिन्न हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार और वहां के कट्टरपंथी तत्वों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मोहम्म यूनुस का पुतला फूंका। प्रदर्शन की शुरुआत डाकघर से हुई, जहां बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित हुए। डाकघर से देवनगर चौराहे तक जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां और बैनर लिए हुए थे, जिन पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो, हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करो जैसे नारे लिखे थे। देवनगर चौराहे पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने युनुस ख़ान का पुतला दहन किया और बांग्लादेश सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया। इस दौ...