नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- बांग्लादेश और भारत के रिश्तों में आई तल्खी के बाद अब पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद से ही पाकिस्तान बांग्लादेश के साथ नजदीकियां बढ़ा रहा है और यूनुस सरकार को नए-नए ऑफर भी दे रहा है। इस बीच सोमवार को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को जूट उत्पादों और अन्य वस्तुओं के निर्यात के लिए अपने कराची पोर्ट के इस्तेमाल की पेशकश की है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को यह लाइफलाइन ऐसे समय में दिया है जब भारत ने बांग्लादेशी जूट के जमीनी रास्ते से निर्यात का दरवाजा बंद कर दिया है। इससे पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश ने दो दशक के लंबे समय के बाद ढाका में एक अहम बैठक आयोजित की थी। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में भारत बांग्लादेश के बिगड़ते संबंधों के बीच एक अवसर को भांपते हुए पाकिस्तान...