वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी, संवाद। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हत्याओं के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। काशी में शास्त्रीघाट से अम्बेडकर पार्क होते हुए कचहरी गोलघर चौराहे तक विरोध मार्च निकाला गया और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस का पुतला दहन किया गया। विहिप काशी विभाग मंत्री कन्हैया सिंह ने आरोप लगाया कि सत्ता परिवर्तन के बाद बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और उनके प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग की। प्रदर्शन में यतींद्रानंद महाराज, सत्य प्रकाश, विनय, विपुल पाठक, धीरेंद्र सिंह धीरु सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...