नई दिल्ली, जनवरी 7 -- भारत में बांग्लादेश की टीम के T20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने को लेकर स्थिति अभी के लिए जस की तस है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी के बीच एक मीटिंग जरूर हुई है, लेकिन उसका परिणाम पूरी तरह से नहीं निकल सकता है। बांग्लादेश टीम ने भारत में सुरक्षा संबंधी चिंताओं का सहारा लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने अभी के लिए बांग्लादेश के पक्ष में जाती नजर नहीं आ रही है। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो मंगलवार 6 जनवरी को ICC अधिकारियों और BCB अधिकारियों के बीच एक ऑनलाइन मीटिंग हुई। इस मीटिंग में बांग्लादेश टीम की सेफ्टी और सिक्योरिटी पर चर्चा हुई और BCB के प्रतिनिधियों को ICC ने बताया है कि उनके पास ऐसा कोई असेसमेंट नहीं है, जिसस...