मेरठ, दिसम्बर 25 -- मवाना। नवयुवा शक्ति मंच, मवाना ने हिंसा और आतंक के खिलाफ जुलूस निकाला और थाना तिराहे पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया। इसके बाद जुलूस के रूप में पहुंचे तहसील में नारेबाजी कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया। कार्यकर्ता बुधवार दोपहर मेरठ रोड स्थित पंचायती धर्मशाला पर एकत्र हुए। वहां से हस्तिनापुर रोड पर आतंक, हिंसा और बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर तक जुलूस निकालते हुए थाना तिराहे पर पहुंचे। वहां पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया। जुलूस तहसील परिसर पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हिंसा और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली ताकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि देश और समाज ...