नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 31 अक्टूबर की रात चट्टोग्राम के बीर श्रेष्ठो फ्लाइट लेफ्टिनेंट मतीउर रहमान स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने हैट्रिक लेकर धमाल मचाया। हालांकि हैट्रिक लेने के बाद भी उन्हें नहीं पता था कि उन्होंने इस कारनामे को अनजाम दे दिया है जब तक टीम के साथी खिलाड़ियों ने उन्हें इस बारे में नहीं बताया। दरअसल, शेफर्ड ने दो अलग-अलग ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी की थी, जिस वजह से उन्हें एहसास नहीं हुआ कि उन्होंने हैट्रिक ले ली है। बता दें, रोमारियो शेफर्ड वेस्टइंडीज के लिए हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं। जेसन होल्डनर ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज थे। यह भी पढ़ें- बाबर आजम बने T20I के ...