शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गावाहिनी ने बांग्लादेश में कथित अमानवीय घटनाओं के विरोध में इस्लामिक जिहाद का पुतला दहन कर रोष जताया। संगठनों ने अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा को मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। कार्यक्रम में प्रांत मंत्री अनुज सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद इस्लामी जिहादी गतिविधियां बढ़ी हैं, जिनके निशाने पर हिंदू समाज के मंदिर, व्यवसायिक केंद्र, महिलाएं, संपत्ति, शासकीय कर्मचारी और पत्रकार हैं। उन्होंने मेमन सिंह जिले के भालुका की घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि एक सामान्य हिंदू श्रमिक दीपू दास पर ईशनिंदा का झूठा आरोप लगाकर भीड़ ने पीट-पीटकर नृशंस हत्या की और भय फैलाने के उद्देश्य से शव को जलाकर वीडियो प्रसारित किए ग...