काठमांडू।, सितम्बर 11 -- Who is Sushila Karki : नेपाल में दो दिनों तक चले हिंसक प्रदर्शनों और केपी शर्मा ओली सरकार के पतन के बाद नेपाल में हालात संभालने की कमान सेना ने अपने हाथों में ले ली है। इस बीच सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम कार्यकारी प्रमुख बनने के लिए मनाने में सफलता हासिल कर ली है। आज आर्मी हेडक्वार्टर में इसको लेकर एक बड़ी बैठक होने वाली है। सूत्रों के अनुसार, जनरल सिग्देल ने मंगलवार देर रात तक कई दौर की बातचीत GenZ आंदोलन के नेताओं और अन्य प्रमुख हस्तियों से की। रात लगभग 2 बजे वह कार्की के धापासी स्थित आवास पहुंचे और उनसे आग्रह किया कि वे देश को इस संकट से उबारने के लिए नेतृत्व करें। पहले तो कार्की ने अनिच्छा जताई, लेकिन करीब 15 घंटे बाद उन्होंने हामी भर दी। Gen Z समूहों ने भ...