नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- बांग्लादेश और भारत के रिश्तों में आई तल्खी के बीच हाल ही में पाकिस्तान के एक नेता ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। पाकिस्तानी नेता के बोल से यह साफ है कि पाकिस्तान बांग्लादेश में बिगड़ती स्थिति का फायदा उठाने के लिए तैयार बैठा है। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में शहबाज शरीफ की पार्टी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML) के नेता कामरान सईद उस्मानी ने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि बांग्लादेश पर किसी भी हमले की स्थिति में पाकिस्तान की सेना और मिसाइलें जवाब देंगी। कामरान सईद उस्मानी ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश में हाल ही में मारे गए छात्र नेता उस्मान हादी की शहादत ने मुस्लिमों को प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा, "उस्मान हादी एक ऐसा नेता था जो कहता था कि वह बांग्लादेश को किसी का गुलाम नहीं बनने देगा। अगर कोई मुसलमान आवाज ...