नई दिल्ली, जनवरी 22 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने बुधवार 21 जनवरी को साफ कर दिया है कि मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल में अब अंतिम समय पर कोई बदलाव नहीं होगा। जाहिर है कि अब बांग्लादेश की टीम को या तो भारत में आकर टी20 विश्व कप खेलना होगा या फिर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा। बांग्लादेश के पास सिर्फ आज यानी 22 जनवरी तक की मोहलत है। ऐसे में बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर ने खिलाड़ियों के साथ एक मीटिंग करने का फैसला किया है, जिसमें फैसला लिया जाएगा कि बांग्लादेश की टीम भारत आएगी या नहीं। बांग्लादेश सरकार के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल आज यानी गुरुवार 22 जनवरी को बांग्लादेश की टीम के क्रिकेटरों के साथ बैठकर उन्हें वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के हिस्सा लेने के मौजूदा हालात के बारे में बताएंगे। क्रिकबज को बांग्लादेश क्रिकेट ...