प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से गुरुवार को कई स्थानों पर हिंदू सम्मेलन आयोजित किए गए। फूलपुर स्थित संवारी देवी मैरिज हॉल में आयोजित सम्मेलन के मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. मुरारजी त्रिपाठी ने कहा कि बांग्लादेश की बर्बर, दिल दहला देने वाली घटना से हिंदू सीख लें, अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब भारत में भी ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ेगा। संगठित हिंदू ही समर्थ एवं सशक्त भारत की गारंटी है। हिंदुओं के संगठित हुए बिना सामाजिक तथा राष्ट्रीय समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता। अध्यक्षता संत डॉ. सियाराम ने की। विशिष्ट अतिथि महंत बालकनाथ ने कहा कि समय की मांग है कि हिंदू समाज एकजुट हो, नहीं तो उसका वजूद खत्म हो जाएगा। लोकगायक सियाराम तथा साथियों ने 'ये शहीदों की जयहिंद टोली ऐसी वैसी ये टोली नहीं है' प्रस्तुत कर द...