सहारनपुर, दिसम्बर 30 -- जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के युवकों की हत्या की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि भीड़ हिंसा में किसी को बेरहमी से मार देना केवल एक हत्या नहीं बल्कि क्रूरता है। साथ ही उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि बांग्लादेश की घटना कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई हैं, लेकिन देश में हो रही मॉब लिंचिंग पर चुप्पी क्यों साध ली जाती है? मौलाना अरशद मदनी ने मंगलवार को मीडिया में जारी बयान में कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हुआ और हो रहा है, वह उसकी निंदा करते हैं। कहा कि इस्लाम बिना वजह दूसरे समुदायों के लोगों के साथ भी ज्यादतियों की इजाजत नहीं देता। जिन लोगों ने ऐसा किया है उन्होंने इस्लामी शिक्षा का उल्लंघन ही नहीं किया, बल्कि इस्लाम को बदनाम करने का काम किया है। उन्होंने दो टूक कहा ...