कटिहार, दिसम्बर 22 -- कटिहार निज संवाददाता बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में महाकाल सेना ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। संगठन के शिवानंद उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं हो रही है। वहां हिंदू परिवारों को डराया धमकाया जा रहा है और उनके पूजा स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु भारत सरकार से उचित कदम उठाने का आग्रह किया गया। कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन को भी आगे आना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर संजय खरवार, सिकंदरजी,तूफानीजी, प्रदीप मुंडा, प्रसनजीत कुमार ,मनोहर, रोहित कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...