कटिहार, दिसम्बर 23 -- बारसोई निज प्रतिनिधि सोमवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के मांगपत्र एसडीओ आकांक्षा आनंद को सौंपा। जिला संयोजक सुबोध कुमार यादव, विहिप जिला महामंत्री संजीत सिंह, जिला सह संयोजक कृष्ण, चंदन कुमार साह, रोहित कुमार, सुमित कुमार राय आदि ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा हैं, जो गंभीर चिंता का विषय हैं। दीपू चंद्र दास की हत्या को अमानवीय बताते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की।

हिंदी हिन्दु...