देहरादून, दिसम्बर 25 -- बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की निर्दयता से हत्या और लगातार हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोशित भैरव सेना कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष संजीव टांक के नेतृत्व में विधानसभा तिराहे में पुतला दहन किया। भैरव सेना कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए विधानसभा तिराहा पहुंचे। आक्रोश प्रदर्शन में उपस्थित भैरव सेना के संस्थापक अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि बांग्लादेश में हाल ही में हिंदू समुदाय के एक व्यक्ति को जिंदा जलाए जाने की हृदयविदारक घटना हुई है। यह घटना न केवल मानवता को शर्मसार करती है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन भी है। संगठन की मांग है कि भारत सरकार इस विषय पर बांग्लादेश सरकार से कूटनीतिक स्तर पर कड़ी बातचीत करे। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। मौके पर जिला संयोजक नेहा भंड...