कटिहार, दिसम्बर 24 -- आजमनगर एक संवाददाता आजमनगर बाजार में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आक्रोश जताया। कैंडल मार्च आजमनगर बाजार के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की मांग। कैंडल मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेशी भारत छोड़ो, अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले के दोषी को सजा दी आदि नारे लगा रहे थे। विश्व हिंदू परिषद के सनातन पोद्दार ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के साथ लगातार अत्याचार की खबरें आ रही हैं, जो बेहद चिंताजनक है। भारत सरकार को भी कूटनीतिक स्तर पर सख्त पहल करनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...