गढ़वा, दिसम्बर 25 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। बांग्लादेश में एक हिंदू युवक दीपचंद्र दास की मुस्लिम भीड़ द्वारा की गई नृशंस हत्या के विरोध में भवनाथपुर में गुरुवार को हिंदू संगठन बजरंग दल और स्थानीय युवाओं ने आक्रोशपूर्ण जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। जुलूस कर्पूरी चौक से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए पुनः कर्पूरी चौक तक पहुंचा। रास्ते भर प्रदर्शनकारियों ने हिंदू पर अत्याचार बंद करो, बांग्लादेश सरकार होश में आओ, जय श्रीराम, जय श्री राम जैसे नारे लगाए। कर्पूरी चौक के समीप बांग्लादेश के प्रधानमंत्री युनूस खान का पुतला फूंका। उस दौरान माहौल में तीव्र रोष देखा गया। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ लगातार हो रहे अत्याचार मानवाध...