भभुआ, दिसम्बर 24 -- बांग्लादेश विरोधी लगाए नारे, बांग्लादेश के पीएम का किया पुतला दहन विहिप व बजरंग दल की बैठक हिन्दुओं पर अत्याचार का लगाया आरोप भभुआ, नगर संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ने बांग्लादेश में हिन्दू की निर्मम हत्या करने के खिलाफ बुधवार को शहर में संयुक्त रूप से पदर्शन किया। इसके पहले नगर पालिका मैदान में बैठक की, जिसमें काफी कार्यकर्ता शामिल हुए। नगरपालिका मैदान से निकलकर कार्यकर्ता एकता चौक पर पहुंचे और बांग्लादेश में हिन्दू की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया। बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वहां के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया और कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है, जो अत्यंत निंदनीय है। संगठन ने इस पर कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए भारत सरकार से इस मामले में ठोस एवं सख्त कदम उ...