लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 27 -- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से भेजा है। ज्ञापन में संगठन ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समाज को निशाना बनाया जा रहा है। वर्ष 2024 में हिंदुओं के घर जलाए गए, दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया और मठ-मंदिरों को तोड़ा गया। हाल ही में एक हिंदू युवक दीपू बंदास के साथ पहले मारपीट की गई और बाद में उसे जिंदा जला दिया गया, जो अत्यंत निंदनीय और अमानवीय कृत्य है। राष्ट्रीय बजरंग दल ने कहा कि बांग्लादेश में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जबकि वहां की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। ज्ञापन में संगठन की ओर से प्रमुख मांगें रखी गईं, ज...