उरई, दिसम्बर 23 -- उरई। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ होने वाले अनाचार, अत्याचार के विरोध में व्यापारियों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। घंटाघर चौराहे पर बड़ी संख्या में एकत्र होकर उन्होंने बांग्लादेश का पुतला फूंका और नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही व्यापारियों ने नाराजगी प्रकट कर एक स्वर में कहा कि बांग्लादेश की तानाशाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार से ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाई है कि आपरेशन सिंदूर की तरह बांग्लादेश को भी सबक सिखाया जाएगा। बुधवार को शहर के व्यापारी संगठनों ने बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। घंटाघर पर पुतला जलाने के बाद जुलूस निकाला गया। जुलूस मेन बाजारों से होते हुए कलक्टे्रट पहुंचा। यहां पर पीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया। जिलाध्यक्ष संतोष गुप्त...