जहानाबाद, दिसम्बर 25 -- रतनी, निज संवाददाता केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि धर्म पर विवाद नहीं होना चाहिए। बंग्लादेश में धर्म के नाम पर विवाद हो रहा जो काफी दुखद है। इसमें भारत सरकार को प्रयास करना चाहिए और इस दिशा में प्रयास शुरू भी हो गया है। बांग्लादेश एवं पाकिस्तान में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है जिसके कारण वहां हिंदुओं की जनसंख्या लगातार घट रही है। पाकिस्तान में 7 सात प्रतिशत हिंदू थे जो घटकर एक प्रतिशत हो गए हैं। बांग्लादेश में भी हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। उक्त बातें सदर प्रखंड के गोनवां पंचायत अंतर्गत बसंतपुर गांव में एक श्रद्धांजलि सभा सह कंबल वितरण कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारे देश में माइनॉरिटी के लोगों की जनसंख्या लगातार बढ़ रह...