पीलीभीत, जून 13 -- माधोटांडा। संवाददाता बांग्लादेशी होने के शक मे एसएसबी ने एक दंपति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। दोनों को थाने पर लाया गया। यहां पर पुलिस के अलावा अन्य लोगों ने पूछताछ की । दोनों के पास पश्चिम बंगाल से संबंधी मूल प्रमाण पत्र मिले है। संतुष्ट होने पर दोनों को छोड़ दिया गया। बुधवार की रात एसएसबी ने माधोटांडा क्षेत्र के गांव सेल्हा से दो लोगों को हिरासत में लिया था। इसके पीछे की वजह थी कि दोनों ही दपंती के बांग्लादेशी होने को लेकर चर्चा थी। एसएसबी ने दोनों को थाने लाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। थाने में गुरुवार को पुलिस के अलावा अन्य लोगों ने कडी पूछताछ की। इस दौरान दंपति के दोनों पुत्र भी पहुंचे। दोनों पुत्र काफी साल से गांव में ही रहते थे। उनके पास सभी वैद्य प्रमाणपत्र मिले हैं। दंपती से भी पूछताछ में बांग्लादेश...