ढाका, मई 23 -- बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने मौजूदा राजनीतिक संकट और दलों के बीच सहमति की कमी के चलते अपने इस्तीफे पर विचार करने की बात कही है। नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख नहीद इस्लाम ने बीबीसी बांग्ला को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही है। नहीद इस्लाम ने बताया कि वे गुरुवार को यूनुस से मिलने गए थे, क्योंकि दिनभर यूनुस के इस्तीफे की अटकलें चल रही थीं। उन्होंने कहा, "सर ने कहा कि वह इस पर सोच रहे हैं। उन्हें लगता है कि मौजूदा हालात में काम करना संभव नहीं है। जब तक सभी राजनीतिक दल आपसी सहमति नहीं बनाते, वे काम नहीं कर पाएंगे।" प्रो. यूनुस ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि देश में जारी राजनीतिक गतिरोध और दलों के बीच संवाद की कमी के कारण उनकी सरकार प्रभावी रूप से काम नहीं कर पा रही है। उन्होंने संके...