ढाका, मार्च 12 -- बांग्लादेश सेना ने उन रिपोर्टों पर गहरी चिंता व्यक्त की है, जिनमें सेना के भीतर 'असंतोष' और 'तख्तापलट की आशंका' जताई गई थी। इस पर बांग्लादेश सेना की ओर से मंगलवार रात इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस डायरेक्टोरेट (ISPR) ने आधिकारिक बयान जारी किया। बयान में कहा गया, "बांग्लादेश सेना ने हाल ही में भारतीय मीडिया के कुछ संगठनों द्वारा प्रकाशित आधारहीन और झूठी रिपोर्टों को गंभीरता से लिया है। इन रिपोर्टों में बांग्लादेश सेना में कथित असंतोष और कमांड चेन टूटने की बातें कही गई हैं, जो पूरी तरह से निराधार हैं। यह बांग्लादेश और इसकी सेना की स्थिरता को नुकसान पहुंचाने के लिए एक सुनियोजित दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा प्रतीत होता है।"असंतोष या बगावत की खबरें पूरी तरह से झूठी- बांग्लादेशी सेना ISPR ने कहा कि बांग्लादेश सेना पूरी तरह संगठि...