देहरादून, नवम्बर 22 -- बांग्लादेशी नागरिक के संपर्क में आई देहरादून की महिला ने उसे भारत बुलाकर अपने पूर्व पति का नाम दे दिया। अपने पति के नाम से विदेशी के भारतीय दस्तावेज भी बनवाए लिए। आरोपी दून में महिला के साथ किराये पर रहने के साथ जाखन स्थित सर्किल क्लब में बाउंसर की नौकरी करने लगा। इस बीच पुलिस और इंटेलिजेंस को इसकी भनक लग गई। गुरुवार रात को आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों का 11 महीने का एक बच्चा भी है। एसएसपी अजय सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत कार्रवाई की गई। बताया कि बांग्लादेशी नागरिक ममून हसन (28) मूल निवासी बांग्लादेश हाल निवासी किरायेदार अलकनंदा एन्क्लेव फेस दो थाना नेहरू कॉलोनी और उसकी साथ रह रही त्यूनी के ट्यूटार निवासी रीना चौहान को गिरफ्तार किया है। दोनों की मुलाकात 2019 में ...