ढाका, जून 4 -- मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हाल ही में नए करेंसी नोट जारी करने की घोषणा की है। इनमें से 20 टका के नोट पर दीनाजपुर के ऐतिहासिक कांतजीउ मंदिर की तस्वीर होगी। यह मंदि 18वीं सदी में निर्मित हुआ था और 2015 में आतंकी हमले का भी शिकार हुआ था। इस कदम के साथ यूनुस सरकार देश को उसके संस्थापक नेताओं में से एक, शेख मुजीबुर रहमान की विरासत से भी धीरे-धीरे दूर ले जा रही है। दरअसल पहले इस 20 टका के नोट पर शेख मुजीब की तस्वीर होती थी, जिसे अब हटाकर हिंदू और बौद्ध धार्मिक स्थलों की तस्वीरें लगाई जा रही हैं। इस नए नोट के अग्रभाग पर 18वीं सदी के कांतजीउ (कांतानगर) मंदिर की तस्वीर है, जो कि दिनाजपुर जिले में स्थित है और बांग्लादेश के सबसे प्रमुख वैष्णव मंदिरों में से एक है। यह मंदिर भगवान कृष्ण और रुक्मिणी को सम...