नोएडा, फरवरी 15 -- नोएडा पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों के कूटरचित आधार कार्ड बनाने के आरोप में शुक्रवार को दो भाइयों को गिरफ्तार किया। दोनों सोना कम्युनिकेशन नामक जनसुविधा केंद्र के संचालक हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सलारपुर गांव में 11 बांग्लादेशी नागरिक एक कमरे में रह रहे थे। भंगेल में बुधवार रात पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इनमें से तीन लोग छिपते हुए जा रहे थे। पुलिस टीम को देखकर वे भागे और गांव सलारपुर में सुमित भाटी के घर की छत पर चढ़ गए। आहट होने पर सुमित भाटी के परिजन और किराएदारों ने तीनों को घेर लिया। इस पर तीनों छत से कूद गए और घायल हो गए। लोगों ने तीनों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। तीनों की पहचान सद्दाम हुसैन, सुजन और राजरहुल बराबर के रूप में हुई। तीनों से पूछत...