नोएडा, फरवरी 14 -- फॉलोअप नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों के कूटरचित आधार कार्ड बनाने के आरोप में शुक्रवार को दो भाइयों को गिरफ्तार किया। दोनों सोना कम्युनिकेशन नामक जनसुविधा केंद्र के संचालक हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने गुरुवार को अवैध रूप से रह रहे 11 बांग्लादेशी नागरिकों को सेक्टर-39 थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। सभी फर्जी आधार कार्ड पर रह रहे थे। पूछताछ के दौरान पता चला कि बांग्लादेश के रहने वाले लोगों का कूटरचित आधार कार्ड सलारपुर में रहने वाले रोशन और नितेश ने अपने जनसुविधा केंद्र पर बनाया था। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों भाइयों को दबोच लिया। दोनों मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। पिछले कुछ दिनों से गांव सलारपुर में 11 बांग्लादेशी नागरिक एक ...