ढाका, अप्रैल 30 -- बांग्लादेश में ISKCON के हिन्दू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को 5 महीने बाद जमानत मिल गई है। बांग्लादेश की द डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश उच्च न्यायालय ने बुधवार को चिन्मय कृष्ण दास को राजद्रोह मामले में जमानत दे दी है। उन्हें बीते साल 25 नवंबर को गिरफ्तार किया था। बता दें कि चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताते हुए यूनुस सरकार से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की थी। बांग्लादेश की एक हिंदू संगठन के प्रवक्ता और इस्कॉन के पूर्व नेता चिन्मय कृष्ण दास को पिछले साल नवंबर में ढाका हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। उन पर बांग्लादेश के झंडे का अपमान करने का आरोप लगाकर और देशद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। बांग्लादेश की कोर्ट ने उन्हें तत्काल रूप से जमा...