नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद संगठन की वार्षिक गतिविधियों, प्रमुख प्रस्तावों और आगामी कार्ययोजना पर मंगलवार को प्रेस वार्ता हुई। एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ राष्ट्रीय सुरक्षा एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए चुनौती है और इसको लेकर एक प्रस्ताव भी पास किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने इस वर्ष 76 लाख से अधिक नए सदस्यों के साथ अपने इतिहास में सर्वाधिक सदस्यता प्राप्त की है। इसके परिणामस्वरूप संगठनात्मक विस्तार और जनसंपर्क कार्य पूर्व की अपेक्षा कहीं अधिक प्रभावी रूप में विकसित हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...