बदायूं, दिसम्बर 6 -- बदायूं, संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर बांग्लादेशी घुसपैठियों की जांच की मांग उठाई। पदाधिकारी ने कहा कि उन्हें संदेह है कि जिले के कुछ नेता अपनी राजनीतिक चमक बढ़ाने के लिए ऐसे घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं। ज्ञापन देने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के जिलामंत्री उज्वल गुप्ता ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में हमें अपने जिले को साफ करना है। उन्होंने कहा कि जिले में कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां बांग्लादेशी घुसपैठी रह रहे हैं और उन्हें चिह्नित किया गया है। संगठन के माध्यम से एसएसपी कार्यालय को ज्ञापन देकर इन स्थानों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि घुसपैठियों के आधार कार्ड, राशन कार्ड और...