दुमका, फरवरी 28 -- दुमका। आदिवासी सांवता सुशार अखाड़ा के प्रमंडलीय संयोजक चंद्रमोहन के अध्यक्षता में 27 फरवरी को एक बांग्लादेशी घुसपैठिए (नजमुल हवलदार) को दुमका जेल से रिहा करने की विरोध में आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। रैली आउटडोर स्टेडियम से शुरू होकर डीसी चौक, बस स्टैंड, टीन बाजार होते हुए बड़ा बांध में जाकर सभा में तब्दील हुई। सभा को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय संयोजक चंद्र मोहन हांसदा ने कहा की आगामी 27 फरवरी को एक बांग्लादेशी घुसपैठिए (नजमुल हवलदार) को दुमका जेल से रिहा किया जायेगा। यह घटना इस बात को साबित करती है कि संथाल परगना की वीर भूमि पर बड़ी संख्या में ऐसे लोग बस चुके हैं। ये घुसपैठिये ना सिर्फ हमारे समाज की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, बल्कि इनकी वजह से हमारी बहू-बेटियों की अस्मत भी खतरे में है। जामताड़ा, पाकुड़ समेत कई जिलो...