पाटन, मई 2 -- आखिर कैसे बांग्लादेश से आकर लोग हिन्दुस्तान में बस रहे हैं? कैसे वह आधार समेत अन्य सरकारी दस्तावेज हासिल कर रहे हैं? देश के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान में कई खुलासे हो रहे हैं। गुजरात के पाटन जिले में पकड़ी गई तो बांग्लादेशी महिलाओं से जो कुछ बता चला उससे घुसपैठ की पूरी कहानी सामने आई है। पाटन के जिला पुलिस अधीक्षक वीके नयी ने बताया कि दोनों की पहचान सुल्ताना (32) और ब्यूटी बेगम (37) के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि दोनों महिलाएं 2022 में अवैध रूप से भारत में दाखिल हुईं और मूल पहचान छिपाकर पाटन शहर में बस गईं। नयी ने बताया कि दोनों को पाटन के एक होटल में नौकरी मिल गई थी और उनमें से एक सुल्ताना ने अपने अवैध प्रवास के दौरान गुजरात में दो बार शादी भी की। शुरुआती ...