वाराणसी, नवम्बर 23 -- बड़ागांव, संवाद। बड़ागांव पुलिस ने बाबतपुर चौराहे स्थित एक मकान में रहनेवाले फेरी वालों से बांग्लादेशियों के संदेश में रविवार रात पूछताछ की। एक सब्जी विक्रेता ने सभी पर बांग्लादेशी होने की आशंका जताते हुए पुलिस को फोन किया था। हालांकि सभी ने खुद को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का निवासी बताया है। बड़ागांव थानाअध्यक्ष अजय मिश्रा ने बताया कि दिल्ली बम विस्फोट के बाद बड़ागांव क्षेत्र में वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। तभी सूचना मिली कि बाबतपुर चौराहे के पास एक मकान में दर्जनों संदिग्ध लोग रह रहे हैं। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कमरों की सघन तलाशी ली गई। कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पूछताछ में सभी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के शंकरपुर थाने का निवासी बताया। कहा कि वे फेरी का काम करते हैं। पुलिस ने इन सभी क...