बरेली, नवम्बर 27 -- बरेली। घुसपैठियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस एक बार फिर अवैध रूप से निवास कर रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या की तलाश का अभियान शुरू करेगी। इस दौरान दूसरे जिलों से आकर रहने वाले अपराधियों की भी तलाश की जाएगी। तमाम जगहों से अक्सर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या के संबंध में सूचनाएं आती रहती हैं। इसको देखते हुए शासन ने घुसपैठियों की पहचान करके कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पूरे जनपद में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी और रोहिंग्या की तलाश में एक बार फिर अभियान शुरू किया जाएगा। इस दौरान सभी थानों की पुलिस उनके क्षेत्र में जगह-जगह रहने वाले खानाबदोश परिवारों का भी सत्यापन करेगी। अगर कोई बाहरी व्यक्ति यहां निवास करता मिलेगा तो उसे नियमानुसार डिपोर्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। ...