वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शनिवार रात ट्रैफिक पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने अवैध रूप से जिले में रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान करने, माफियाओं को तहस-नहस करने के निर्देश दिए। ऑपरेशन टॉर्च के तहत झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों का शत फीसदी सत्यापन करने के लिए कहा। जनता के साथ अच्छा व्यवहार और शालीनत से बात करने को कहा। शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। कहाकि कहीं भी अतिक्रमण मिला तो संबंधित थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की खैर नहीं। सीएम डैशबोर्ड पर लंबित प्रकरणों की नियमित समीक्षा, महिला एवं बालिका संबंधी अपराधों के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने, एंटी-रोमियो स्क्वॉयड को स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, बाजार एवं अन्य भीड़भाड़ वाले ...