देहरादून, मई 19 -- बांग्लादेशियों को देहरादून लाने वाले दिल्ली के गैंग पर शिकंजा कसने पर पुलिस ने फोकस किया है। मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों से गैंग के बाबत पुलिस को जानकारी मिली। इसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि बांग्लादेशियों को बंगाल से बिहार और फिर देहरादून लाया गया है। इसमें दिल्ली के आलम खान गैंग पर पुलिस पर विशेषतौर से फोकस है। उधर, गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया। वहां से इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी होने पर देश से डिपोर्ट किया जाएगा। देहरादून में बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच में सामने आया कि उन्हें बसाने वाला गैंग पहले बंगाल से बिहार और फिर दिल्ली लाता है। इसके बा...