नई दिल्ली, जनवरी 21 -- बांग्लादेश की एक अदालत ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और 285 अन्य लोगों के खिलाफ राजद्रोह के मामले में आरोप तय करने के लिए अगली सुनवाई की तारीख नौ फरवरी निर्धारित की। यह मामला उन आरोपों से जुड़ा है कि दिसंबर 2024 में हसीना और अवामी लीग के सैकड़ों सदस्यों ने जॉय बांग्ला ब्रिगेड नामक समूह की ऑनलाइन बैठक में हिस्सा लिया था, जहां मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को गिराने की कथित तौर पर साजिश रची गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ढाका की विशेष अदालत के न्यायाधीश मोहम्मद अब्दुस सलाम ने इस संबंध में बचाव पक्ष की अलग-अलग याचिकाओं को मंजूरी देते हुए आदेश पारित किया। मामले के 286 आरोपियों में से हसीना समेत 259 आरोपी फरार हैं और उन पर उनकी अनुपस्थिति में मुकदमा चल रहा है। पिछले साल 14 अक्टूबर को अदालत ने अखबा...