नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- बांग्लादेश की राजधानी ढाका से बड़ी खबर सामने आई है। मीरपुर इलाके के रूपनगर में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में 16 लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि कई अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए। अग्निशमन सेवा के निदेशक, लेफ्टिनेंट कर्नल (संचालन एवं रखरखाव) मोहम्मद ताजुल इस्लाम चौधरी ने बताया कि आग की लपटों से घिरी कपड़ा फैक्ट्री की दूसरी और तीसरी मंजिल से 16 शवों को निकाला गया। उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग की 12 टीमें आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई हैं। अग्निशमन सेवा के निदेशक ने आगे बताया कि कपड़ा मिल की दूसरी और तीसरी मंजिलों से कुल 16 शवों का निकाला गया है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव का कार्य अभी भी चल रहा है, इसलिए मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट क...